Uncategorized

लालकुआं: जुआ खेलते 14 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lalkuan: Police arrested 14 people playing gambling

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली लाल कुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं सुरेंद्र प्रसाद के खाली पड़े निर्माणाधीन मकान के पीछे खेल रहे 14 व्यक्तियों को 18920 रुपए व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सट्टा बाजार व जुआ के अभियान प्रचलित है। विगत कुछ दिनों में दिवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध सट्टा व जुआ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके दृष्टिगत एएसपी / क्षेत्राधिकारी लाल कुआं व प्रभारी निरीक्षक व एस एस आई कोतवाली लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 4/ 11/2021 को सुरेंद्र प्रसाद के खाली पड़े निर्माण दिन मकान के पीछे बिंदुखत्ता थाना लालकुआं से 14 व्यक्तियों को ₹18920 रुपए मय ताश की गड्डी के साथ उनको उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

अभियुक्त गण
1- राजपाल पुत्र राम स्वरूप निवासी शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता कोतवाली लाल कुआं उम्र 27 वर्ष
2- श्याम सिंह कोरंगा पुत्र स्वर्गीय नेग सिंह कोरंगा निवासी उपरोक्त उम्र 39 वर्ष
3- नारायण पुत्र रामस्वरूप निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष
4- रमेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त
5- ओमप्रकाश पुत्र हीरामन निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष
6- मुकेश राजभर पुत्र बब्बन राजभर निवासी उपरोक्त उम्र 33 वर्ष
7- कलजीत पुत्र बनारसी प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 37 वर्ष
8- शिव कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
9- गोविंद प्रसाद पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
10- गौरव बिष्ट पुत्र चंदन सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
11- पुष्कर कोरंगा उर्फ प्रवीण पुत्र लक्ष्मण सिंह कोरंगा निवासी उपरोक्त
12- दीवान सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 55 वर्ष
13- सुरेश सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी शीशम भुजिया लाल कुआं उम्र 26 वर्ष
14- धर्मपाल पुत्र राम स्वरूप निवासी शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं उम्र 24 वर्ष

इस दौरान गिरफ्तारी पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं से एसएचओ संजय कुमार, एसएसआई हरीश पुरी, उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल राजेश कुमार कांस्टेबल प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button