उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022
कटा टिकट तो वजह जानने दिल्ली रवाना हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहित

डोईवाला (आशीष यादव):- कांग्रेस ने डोईवाला में अपने प्रत्याशी मोहित उनियाल का उस समय टिकट काटा, जब मोहित अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ आज करने वालें थे नामांकन।
अपनी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने
कहा कि अपने नेता राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं दिल्ली, जो फैसला होगा उसका करेंगे सम्मान।
मोहित के समर्थन में तमाम कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता की भावना को कांग्रेस ने आहत किया है इसलिए अब मन से कांग्रेस पार्टी के लिए काम नहीं कर पाएंगे।