उत्तराखंड चारधाम: नौ सदस्य नामित! शासनादेश जारी
Today, nine members have been nominated from the four dhams in the mandate issued by the endowment secretary Harichandra Semwal.

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में शासन ने चारधाम से नौ सदस्यों को नामित किया है. बकायदा इसके लिए धर्मस्व-तीर्थाटन सचिव की ओर से शासनादेश भी जारी हो चुका है. जिसमें तीर्थपुरोहित और हक हकूकधारी आदि शामिल हैं.
बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर हक हकूकधारियों के सुझाव, सहमति और विचार-विमर्श के लिए पूर्व राज्य सभा सांसद/बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके मनोहर कांत ध्यानी को अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.
आज धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से जारी शासनादेश में चारों धामों से नौ सदस्य नामित किए गए हैं. जिसके तहत बदरीनाथ धाम से विजय कुमार ध्यानी, संजय शास्त्री एडवोकेट (ऋषिकेश) और रवींद्र पुजारी एडवोकेट (कर्णप्रयाग) शामिल हैं. जबकि, केदारनाथ से विनोद शुक्ला और लक्ष्मी नारायण जुगरान का नाम शामिल हैं. वहीं, गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल और रवींद्र सेमवाल सदस्य बनाए गए हैं. उधर, यमुनोत्री धाम से पुरुषोत्तम उनियाल और राजस्वरूप उनियाल नामित हुए हैं.
शासनादेश में कहा गया है कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानय प्रबंधन बोर्ड के समस्त पहलुओं पर विचार विमर्श करने के लिए उच्च स्तरीय समिति में उपरोक्त सदस्यों को नामित किया गया है. अनु सचिव प्रेम सिंह राणा ने बताया कि धर्मस्व-तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग सचिव हरिचंद सेमवाल की ओर से सदस्यों के नामित किए जाने का शासनादेश जारी हुआ है.