लालकुआं: पुलिस ने किया 4 दर्जन से अधिक मजदूरों का सत्यापन
Lalkuan: Police verified more than 4 dozen laborers

Lalkuan: Police verified more than 4 dozen laborers
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: कोतवाली पुलिस ने इन दिनों बाहरी राज्यों से आकर क्षेत्र में मजदूरी कर रहे मजदूरों का सत्यापन अभियान तेज कर दिया। शुक्रवार को बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने अपनी पुलिस टीम के साथ गौलानदी में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 4 दर्जन से अधिक मजदूरों का सत्यापन किया।
बताते चलें कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र में लगातार बाहरी व्यक्ति /मजदूरों व किरायेदारों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है।
ब्रेकिंग: आग के गोले में तब्दील हुई कार, हरिद्वार देहरादून मार्ग पर हुआ हादसा
इसी क्रम में शुक्रवार को बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने गौलानदी में सत्यापन अभियान चलाया जिसमें 4 दर्जन से अधिक मजदूरों का सत्यापन किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को हिरासत दी कि जिन लोगों के सत्यापन नहीं हुए व तीन दिन के भीतर सत्यापन हर हाल में कारा लें अन्यथा सत्यापन ना होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास! मुकदमा दर्ज
इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।
इधर चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सत्यापन अभियान में मुख्य रूप से कांस्टेबल कमल बिष्ट, विरेन्द्र रौतेला मौजूद रहे।