नवसृजित तहसीलों में नोटरी के 17 पदों पर नियुक्ति को मांगे पैनल/प्रस्ताव
नवसृजित तहसीलों में नोटरी के 17 पदों पर नियुक्ति को मांगे पैनल/प्रस्ताव

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट” जनपद न्यायाधीश, पिथौरागढ़ डा0जी0के0शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड शासन द्वारा दिये गये निर्देशोें के क्रम में जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत जिला मुख्यालयों/तहसीलों/नवसृजित तहसीलों में नोटरी के कुल 17 पदों पर नियुक्ति हेतु पैनल/प्रस्ताव मांगे गये हैं जिनमें तहसील बेरीनाग के 01 पद, थल के 02 पद, धारचूला के 02 पद, बंगापानी के 02 पद, तेजम के 02 पद, गणाई के 02 पद, कनालीछीना के 02 पद, देवलथल के 02 व तहसील/जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के 02 पद जिला पिथौरागढ़ की संबंधित तहसीलों में प्रैक्टिस एवं निवास करने वाले, नोटरी पद में नियुक्ति हेतु इच्छुक अधिवक्तागण से आवेदन पत्र उत्तराखंड शासन की.
उक्त अधिसूचना के अनुसार आमंत्रित किये जाते है जो नोटरी नियमावली के अनुसार कम से कम 10 वर्ष की विधि व्यवसायी होने की अर्हता रखते हो, किसी व्यक्ति द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार और उक्त नियम ने निर्दिष्ट किसी व्यक्ति द्वारा प्रारूप के अनुसार अभ्यावेदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि किसी व्यक्ति का अभ्यावेदन व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा.
मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक, व्यापारी, ऐसे स्थानीय क्षेत्र के दो प्रमुख निवासी, जिसमें आवेदक नोटरी के रूप् में व्यवसाय करना चाहता है। जो आवेदन पूर्ण एवं उपयुक्र्त नियमानुसार प्रतिहस्ताक्षरित नही होंगे उन पर विचार नही किया जायेगा.
आवेदन पत्र अपर सचिव, न्याय उत्तराखंड शासन देहरादून को संबोधित किये जायेंगे व आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल प्रमाण पत्र, स्नातक डिग्री, विधि स्नातक डिग्री एवं बार काउन्सिल प्रमाण पत्र की स्व सत्यापित प्रतियां हो उक्त अर्हता रखने वाले इच्छुक अधिवक्तागण अपना आवेदन इस कार्यालय में 25 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के बाद किसी प्रार्थनापत्र पर विचार करना सम्भव नही होगा।


