
BJP नेता और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता में पहुंचे भाजपा नेताओं का जनता ने किया जमकर भारी विरोध। बीते दिन हुई भारी बरसात से हुए नुकसान के चलते आज पीडितों का हालचाल जानने पहुंचे भाजपा नेताओं का बिन्दूखत्ता में हुआ भारी विरोध।
लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष एंव बिन्दूखत्ता मडल अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं का किया युवाओं ने जमकर विरोध। बिन्दूखत्ता में हुऐ भाजपा नेताओं के विरोध का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल”वायरल विडियों में भाजपा नेताओं का हो रहा जमकर विरोध। वायरल विडियों में युवा और मडल अध्यक्ष दीपक जोशी का बीच-बचाव करते दिखे जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,युवाओं ने सुनाई नेताओं को जमकर खरी-खोटी।
यह भी देखें