नरेंद्रनगर: साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के आठवें दिन नगर क्षेत्र में की सफाई
नालियों में कीटनाशक दवा का किया छिड़काव

नरेंद्रनगर नगर पालिका की ओर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दिन नगर में स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र में सफाई की गई। इस मौके पर नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में ऋषिकेश गंगोत्री चार धाम मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी देखें वीडियो
वहीं पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने बताया कि नगरवासी अब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमेशा स्वच्छता को लेकर इसी तरह का माहौल बना रहे इसके लिए निरंतर सफाई अभियान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर और दुकान में कूड़ेदान दिए गए हैं ताकि लोग उसमें कूड़ा डाले। उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सभी नगरवासियों का सहयोग जरूरी है।
इस दौरान ममता विनीता विजय दिनेश सेमल ट्री उपस्थित रहे।