उत्तराखंड: मंत्रिमंडल की बैठक आज! इन मुद्दों पर हो सकता है निर्णय
आयुष्मान कार्ड अन्तर्गत व्यवहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु प्रस्ताव

आज उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी।आज मंगलवार को सुबह 11:45 बजे सचिवालय में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि उपनल कर्मियों को लेकर उप समिति की रिपोर्ट पर आज कैबिनेट फैसला ले सकती है।
दरअसल लगातार उपनल कर्मी इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं। मंत्री हरक सिंह और गणेश जोशी दोनों पिछली कैबिनेट बैठक में इस फैसले को लेकर खासे नाराज थे, क्योंकि कैबिनेट में मतलब नहीं रखा गया था। इसके अलावा पुलिस ग्रेड पे मामले की रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जा सकती है। आज इस फैसले को लेकर कोई फैसला होगा इसकी संभावना कम है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आज की कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों को रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत यह तमाम मामले कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग से आ सकते हैं।
राज्य कर्मचारियों की मांग के अनुरूप गोल्डन कार्ड की सुविधाएं अनुमन्य किया जाना।
आयुष्मान कार्ड अन्तर्गत व्यवहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु प्रस्ताव।
प्रदेश के चिकित्सालयों में फ्री औषधि उपलब्ध कराया जाना।
शेष अन्य प्रस्ताव यदि कोई हो तो उन्हें भी प्राथमिकता पर प्रस्तुत करें।