
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। अभिनय के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यहां सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पवार एंव कोतवाल संजय कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के साथ ही हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के दो स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस टीम का नेतृत्व हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा ने किया।
इस दौरान पुलिस ने हल्दूचौड़ के जयपुर बीसा व गोलागेट क्षेत्र से दो शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिनके पास से करीब सवा लगभग 100 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों आरोपी हल्दूचौड़ निवासी है जो लम्बे समय से शराब तस्करी कर रहे है। वही पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में कांस्टेबल तरुण मेहता, रमेश नाथ,रईस अहमद, किशन नाथ मौजूद थे।