उत्तराखंड: एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर की मौत

रुद्रपुर: पुलिस महक में से बुरी खबर सामने आ रही है जी हां उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात उधम सिंह नगर के इंस्पेक्टर की आकस्मिक मौत हो गई है। इंस्पेक्टर के निधन की सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना पाकर पुलिस लिए इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण यादव बरेली पुलिस की एंटी करप्शन यूनिट (भ्रष्टाचार निरोधक इकाई) में तैनात थे। वह प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर इलाके में रहते थे। शुक्रवार सुबह वे अपने घर के बाथरूप में फिसलकर गिरने से घायल हो गए थे। इसके बाद उनके परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधम सिंह नगर के प्रतापपुर गांव का रहने वाले श्री कृष्ण यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में एंटी करप्शन में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह श्री कृष्ण को अचानक खून की उल्टी हुई, और वह बाथरूम में ही गिर गए जिसके कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी।