उत्तराखंडराजनीति

BJP छोड़कर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

भाजपा सरकार की नीतियों से जनता का हो चुका है मोहभंग: नवप्रभात

विकासनगर: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के पाले में सेंधमारी करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात बाड़वाला गांव में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा छोड़कर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि भाजपा सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। पांच वर्षों में विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे। महंगाई व बेरोजगारी की मार ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। कहा कि लोगों की उम्मीद अब कांग्रेस पर टिकी है।

बाड़वाला में आयोजित बैठक में पार्टी में शामिल हुए तीन दर्जन से अधिक लोगों का पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि जिस उम्मीद के साथ वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनकी उम्मीदों पर कांग्रेस सौ फीसदी खरी उतरेगी। उनके सपनों को कांग्रेस साकार करेगी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने कहा कि पांच वर्षों की विफलता को छुपाने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्रियों को बदलने का काम किया है। कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी भाजपा सरकार के कार्यकाल में चरम पर पहुंच गया है। कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम एक सौ रुपये पार कर गये हैं। जिससे महंगाई बढी है। प्याज, टमाटर, आलू के दाम पचास रुपये पार कर गये हैं। सरसों का तेल व रिफाइंड दो सौ रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है।

बेरोजगारी में उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य का दर्जा प्राप्त कर चुका है। विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां करने के बजाय सरकार पदों की कटौती कर रही है। जिससे अब लोगों का भाजपा सरकार से मोहभंग ही नहीं हुआ बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उसी की भाषा में सबक सिखायेगी।

कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में गेंदा लाल शर्मा, राजेंद्र चौधरी, अरुण तोमर, रमेश तोमर, बलीराम पुन, तिल बहादुर, जयपाल तोमर, मनीष शर्मा, ऋषिपाल तोमर, विजयपाल तोमर, गोपाल थापा, दिनेश तोमर, जयपाल, देवानंद, ननकू, करण भगत, हरपाल, सुधीर तोमर, नैनसिंह, योगेंदर, चमन, सुरेश, ज्ञानचन्द, उमेश, रूपसिंह, सोमपाल, विकास, अमन, विनीत, रोहित, विकास, विलोचन, सोमेन्दर, शेखर, निखिल, रघुवीर, प्रेंम जोशी, विरेंदर जोशी, राकेश शर्मा, संदीप तोमर, विनोद तोमर, विराज चौहान आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button