उत्तराखंड

सादगी पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिले में सादगी पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पूज्य पिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।

इस अवसर पर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण तथा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। गांधी जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, तत्पश्चात गांधी जी के चित्र का अनावरण करते हुए गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा इन दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए उनके द्वारा देश की आजादी को दिए गए योगदान, त्याग व बलिदान के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलते हुए देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य को अहिंसा की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। साथ ही मतदाता जागरूकता की भी सपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विभागों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय के गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा के निकट सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका, मुख्य विकास अधिकारी,चारों धर्म गुरुओं के अतिरिक्त उपस्थित लोगों द्वारा रामधुन गाई गई।

गांधी चौक में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में कताई बनाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला एवं दिव्यांग कर्मशाला, बंदीगृह में फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा जिला एवं महिला चिकित्सालय में सेनेटाइजेशन करने के साथ ही कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में सफाई अभियान चलाया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के लन्दनफोर्ट में गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित एवं फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज, निबंध , पैंटिंग व व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया कर विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा दिये जाने हेतु जिला मुख्यालय में स्थित राॅयल सिनेमा में गांधी जी के जीवन वृत्त पर आधारित फिल्मों का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया, तथा जल संस्थान द्वारा हैंडपंपों, स्टैण्ड-पोस्टों, नौले-धारों के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों के साथ ही नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button