
जसपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर मंडी परिसर में आज राकेश टिकैत का आवाहन पर किसान महापंचायत का आगाज हुआ। जिले भर के किसानों के साथ साथ उत्तरप्रदेश प्रदेश के किसानो के साथ हजारों के संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे।
वही किसान महापंचायत में किसी कारण से राकेश टिकैत नहीं पहुँच पाए। राकेश टिकैत की जगह उनके बेटे चरनजीत टिकैत किसान महापंचायत में पहुँचे। राकेश टिकैत के ना पहुंचने से किसानों को मायूस भी होना पड़ा। वहीं मंच पर बैठे किसान नेताओ ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
इस दौरान पुलिस प्रसाशन भी पूरी तरह मुस्तेद नज़र आया। वही किसान नेता चरनजीत टिकैत ने जसपुर किसान महापंचायत में पहुंचकर बताया कि पिछले 10 महीनों से किसान बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।
लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर चरनजीत टिकैत बोले लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत अप्रिय घटना है। निहत्ते किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई ये बहुत नंदनीय है और सरकार जैसे जैसे किसानों के प्रति अपना रबैया बना रही है ये सही नहीं है।
किसान आंदोलन के दौरान हो रही किसानों की मौत पर उन्होंने कहा कि जिसके परिवार से कोई जाता है उसके परिवार को पता चलता है। उन्होंने कहा किसी भी राज्य में किसान पंचायत होगी। वहाँ किसान ऐसे ही पहुचेंगे और जब तक सरकार ये तीनो कानून वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। वही 2022 आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों का रवैया तो सरकार देख चुकी है, अब तो जनता ही तय करेगी जनता को देखना है।