
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: एम्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी ने ऋषिकेश एम्स में डाला डेरा। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित तमाम अधिकारी व मंत्रियों ने ऋषिकेश एम्स का लिया जायजा। कल सुबह ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
कल 7 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड प्रशासन व शासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वही एसपीजी द्वारा ऋषिकेश को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर एस पीजी के कमांडो सुरक्षा को लेकर तैनात कर दिए गए हैं।
वहीं लोगों को कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है । कल के कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड शासन के सभी अधिकारी व मंत्री लगातार ऋषिकेश एम्स का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पूरे क्षेत्र को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वही वायु सेना के m17 हेलीकॉप्टर को बार-बार ऋषिकेश एम्स में उतारकर रिहर्सल की जा रही है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके , सूत्रों के अनुसार से प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से सीधा m17 हेलीकॉप्टर में बैठकर ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे ओर यहां केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश के अन्य राज्यों में और जिलों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का वर्जुअली उद्धघाटन करेंगे। सूत्रों के अनुसार अगर समय लगा तो जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 353 करोड की लागत से बने टर्मिनल बिल्डिंग का भी वह उद्घाटन कर सकते हैं।