
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रगति खेल मैदान से पुलिस ने कच्ची शराब तस्करी कर शहर में लाने वाले एक तस्कर को पुलिस ने 52 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को टीम गठित कर अपने-अपने हल्का क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में कोस्टेबल तरूण मेहता और कोस्टेबल आनंदपुरी द्वारा एक शराब तस्कर मकरंद सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी सांप काटानी खत्ता को प्रगति खेल मैदान से गिरफ्तार किया गया है इसके पास से पुलिस को 52 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है इधर पुलिस के अनुसार आरोपी कच्ची शराब पन्तनगर से खरीद लाता था और लालकुआ क्षेत्र में सप्लाई करता था।
वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध नशे और अवैध कारोबार को लेकर निरंतर अभियान जारी है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध नशा एवं अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसे सप्लाई करने वाले किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे।