
देहरादून: उत्तराखंड में गवारुरू को कोरोना के 8 नए मरीज मिले और आज गुरुवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 43 हजार 626 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7396 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में बुधवार को सर्वाधिक 4 नए मरीज मिले हैं।
राजधानी में 4 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़ जिलों में संक्रमित नहीं मिले हैं। चमोली और पौड़ी गढ़वाल में 1-1 पॉजिटिव मिला है। उत्तरकाशी में 2 पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 156 रह गई है। राज्य में संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है।
अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन देखें