उत्तराखंडएक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव: देहरादून में हुए दोहरे हत्याकांड का SSP ने किया खुलासा

देहरादून प्रेम नगर के ग्राम धौलास में डबल मर्डर का खुलासा

देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, देहरादून प्रेम नगर के ग्राम धौलास में डबल मर्डर का खुलासा किया है। देहरादून में हुए मर्डर का खुलासा एसएसपी जनमेजयखंडूरी ने किया। 19 साल का है आरोपी,रौड के माध्यम से सिर पर वार करने से दोनों की हत्या हुई। आरोपी कुछ दिन पहले महिला के घर पर नौकरी मांगने गया था लेकिन महिला ने नौकर होने की बात कहकर मना कर दिया था। इसलिए नौकर की नौकरी पाने के लिए आरोपी ने हत्या का प्लान अपनाया

आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के धौलास गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है. पुलिस जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि धौलास गांव के इस आलीशान बंगले में काम करने वाले राजू उर्फ श्याम थापा का पहचान वाला ही निकला. जानकारी के मुताबिक राजू को ठिकाने लगाकर उसकी नौकरी पाने की चाह में हत्यारे ने पहले राजू को ठिकाने लगाया।

इसी दौरान जब बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा ने राजू की हत्या करते देखा तो उसने उन्नति को भी मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विस्तृत रूप से दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर सकती है.

पुलिस जानकारी के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड में मारा गया राजू उर्फ श्याम थापा मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है. उसी का एक साथी जो धौलास गांव के निचले इलाके में झोपड़ पट्टी में रहता था. आरोपी राजू की जगह पर वह नौकरी पाना चाहता था. दरअसल राजू को बंगले में नौकरी के एवज में 25,000 रुपए मिलते थे. इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारे को 2 दिन पहले ही पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस मामले में नौकर राजू के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाने के जरिए ही पुलिस कथित हत्यारे तक पहुंची.

गौर हो कि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अलग-अलग एंगल से वर्कआउट करने में जुटी रही. हत्याकांड में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुबूत और अहम सुराग नहीं आ रहे थे. ऐसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि या तो इस बेशकीमती आलीशान प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए कोई षड्यंत्र हो सकता है, या फिर परिवार के संबंधों को लेकर कड़ी जोड़ी जा रही थी.

सबसे हैरानी का विषय यह है कि लगभग 8 बीघा के दायरे में फार्म हाउस जैसे बने आलीशान बंगले के अंदर-बाहर और न ही आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जबकि इस आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होती रहती है. सीसीटीवी कैमरा न होना अपने आप में हैरान करने वाला विषय है. ऐसे में पुलिस अभी बंगले की ओर आने वाली मुख्य सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पिछले कुछ दिनों में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही थी.

धौलास गांव के आलीशान बंगले में हुए डबल मर्डर को वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीमें आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ में जुटी रही. हालांकि, इस विषय में भी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि उन्नति शर्मा और सुभाष शर्मा के इस आलीशान बंगले के आसपास जंगल और सुनसान इलाका है. हालांकि कुछ दूरी पर गांव वाले जरूर हैं, लेकिन ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि सुभाष शर्मा का परिवार शुरू से ही स्थानीय लोगों से दूरी बनाकर रहता था.

पुलिस जिसे डबल मर्डर का मुख्य आरोपी बता रही है वह शख्स बंगले से करीब 500 मीटर दूर झोपड़ पट्टी में रहता है. ये शख्स मजदूरी का काम करता है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस जिसे डबल मर्डर का आरोपी बताकर मामले का खुलासा कर रही है, वो इस हाईफाई बंगले के अंदर कैसे पहुंचा. ये बात जानकारी में आई है कि इस परिवार का आसपास के गांवों के लोगों से ही जब संबंध नहीं था तो फिट झोपड़-पट्टी में रहने वाला शख्स कैसे बंगले के अंदर पहुंच गया.

सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि जब बंगले में हत्यारा दो-दो मर्डर कर रहा था तो जिन्हें मारा गया वो चीख-चिल्लाए जरूर होंगे. सुभाष शर्मा ने उनकी चीख कैसे नहीं सुनी ये रहस्य का विषय है.

बताया जा है कि सुभाष शर्मा के इस बंगले में फिल्मों और वेब सीरियल की भी शूटिंग होती थी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी इसलिए भी है क्योंकि कुछ समय पहले इस कोठी में ऐसी कई वेब सीरीज की शूटिंग हुई, जो मर्डर मिस्ट्री या क्राइम थ्रिलर थीं. ये डबल मर्डर भी पिछले चार दिन से मिस्ट्री ही बना हुआ था. अब पुलिस इसका खुलासा करने का दावा कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button