उत्तराखंडमौसमवीडियो

Weather Uttrakhand! रहिए सतर्क: आंख मिचौली खेल रहा मौसम

इन पांच जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) लगातार आंख मिचौली खेल रहा है। दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों को पस्त कर रहे हैं। तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। आलम यह है कि दो कदम चलते ही राहगीरों के हलक सूख रहे हैं।

Breaking: देहरादून में तेज़ आंधी के साथ शुरू हुई बारिश

चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

बड़ी खबर: IMA पासिंग आउट परेड के दौरान संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है, जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम सामान्य बना है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Big Breaking: देहरादून में लागू हुई धारा 144

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button