
रामनगर: अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार की धमक देखी जा रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं एक ऐसा ही मामला जसपुर से सामने आया जहां गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं जसपुर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के निजामगढ़ गांव में बीते देर रात गुलदार ने छह लोगों पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि मादा गुलदार तब हमलावर हो गई, जब बाइक सवार ने गुलदार के बच्चे को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोग खौफजदा हैं। बता दें कि जसपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक से लोग दहशत में हैं। जहां बीते देर रात मादा गुलदार अपने दो बच्चों के साथ चहलकदमी करते लोगों को दिखाई दी।
बताया जा रहा है कि मादा गुलदार तब हमलावर हो गई जब बाइक सवार ने गुलदार के बच्चे को टक्कर मार दी। जिसके बाद मादा गुलदार आक्रामक हो गई और एक के बाद एक बाइक सवारों पर हमला कर दिया।आनन-फानन में घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ गन्ने के खेत में घुस गई। थोड़ा देर बात गुलदार ने बृजेंद्र सिंह के मकान के बाहर बैठे लोगों पर हमला कर दिया। हमले में बृजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गुलदार के हमले में कुल छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार की धमक से वो घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में सही से गश्त नहीं कर रही है और ना ही गुलदार को पकड़ने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं वन क्षेत्र अधिकारी अनिल चौहान का कहना है कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर ही है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप जल्द लगाया जाएगा।