
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। यूपी–उत्तराखंड की परिसंपत्तियों पर हरीश रावत का बयान आया है। इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच समझौता हुआ था। भाजपा का परिसंपत्तियों को लेकर यह दावा तथ्यहीन है। कांग्रेस समझौते को नहीं मानती, ऐसा लग रहा है जैसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण कर लिया हो- हरीश रावत
2018 में भी एक समझौता हुआ, जिसमें सिंचाई विभाग को लेकर कहा गया समझौता हो गया जो कि पूरा नहीं हुआ। यूपी और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों पर दोनों मुख्यमंत्रियों की बातचीत से उत्तराखंड को घाटा हो रहा है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी परिसंपत्तियों के मसले पर सरकार को जमकर घेरा और साफ तौर पर कहा कि सरकार ने यूपी के आगे सरेंडर कर दिया है।