उत्तराखंड

उत्तराखंड : पलक झपकते ही जमींदोज हुआ 35 कमरों का होटल

ताजा मामला केदारपुरी का आ रहा है जहां पर 35 कमरों का बना हुआ होटल 35 सेकंड के अंदर ढह गया।

Uttarakhand: 35 room hotel demolished in the blink of an eye

देहरादून : उत्तराखंड में भारी बरसात ने कहर मचा रखा है। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते जहां नदी नाले उफान पर है। वही भूस्खलन के चलते भी भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लगातार प्रकृति के रौद्र रूप से नुकसान के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं।

ब्रेकिंग : देहरादून में चौकी इंचार्जों के ट्रांसफर

ताजा मामला केदारपुरी का आ रहा है जहां पर 35 कमरों का बना हुआ होटल 35 सेकंड के अंदर ढह गया। यह तस्वीर इतनी भयावह थी कि लोग सिर्फ उस होटल को देखते ही रह गए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इस होटल को पूर्व में ही खाली करा लिया गया था।

ब्रेकिंग : देहरादून में कल बंद रहेंगे यह स्कूल! DM ने दिए निर्देश! आदेश जारी

बताया जाता है कि यह होटल रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के पास रामपुर पर है। जहां यह घटना घटी इसके साथ अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाईवे में भी भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है। गनी मत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

India में बने इस कफ सिरप को WHO ने बताया जानलेवा

वही ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया है। सड़क का आधा हिस्सा ढहने से यातायात प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश के कारण एजेंसियों को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देवप्रयाग और मुनी की रेती से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button