यहां आसमान से बरसी ऐसी आफत! बदल डाला नक्शा और भूगोल, देखें Video..
उत्तराखंड प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में भुस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं पहाड़ों पर बसा टिहरी- पट्टी दोगी क्षेत्र में इस वर्ष आसमान से ऐसी आफत बरसी कि जिसने कई ग्राम पंचायतों का नक्शा और भूगोल ही बदल कर रख दिया है। इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के अंतर्गत तिमली के टोलकी तोंक में बारिश के कहर से आई आपदा ने सब कुछ तहस-नहस करके रख दिया है। आप इस वीडियो में देख सकते है।
8 से 10 लोगों के मकान रहने लायक ही नहीं बचे हैं। ग्रामीणों के खेत-खलियान,मकान-चौक,आंगन, खड़ी फसलें,पैदल मार्ग, 4 पुल उफान से आए मलबे की भेंट चढ़ गए। देखते ही देखते मंज्याड़ी का टोलकी तोंक खंडहर के मंजर में तब्दील हो कर रह गया। गांव में आई भीषण आपदा की खबर सुनते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत गांव पहुंच कर क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में गये।
ग्रामीण काश्तकारों से मिले,आपदा से आई भारी नुकसान का मंजर देख पूर्व विधायक भी हैरान व परेशान दिखे। बारिश से गांव में आई तबाही के लिए पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत और ग्रामीणों ने पीएम जीएस वाई और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया। गांव के ऊपरी क्षेत्र से कट रही सड़क के मलबे को फेंकने के लिए गांव के ठीक ऊपर बहुत बड़ा डंपिंग जोन बनाया गया।
दरअसल डंपिंग जोन के मलबे को रोकने के लिए किसी तरह की प्रोटेक्शन दीवार नहीं लगाई गई। नतीजा यह हुआ कि सारा मलबा रौद्र रूप धारण कर गांव की खेत-खलियान सहित सब कुछ तबाह करके चला गया। वही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया की उन्हें सरकार से मदद दिलाने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी।