बड़ी ख़बर: यहां खेत में लगी आग से झुलसे गुलदार के शावक

नैनीताल से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव में गन्ने के खेत से तेंदुए के 2 शावक मिले । तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने खेत में आग लगने के बाद किसान को इस बात का पता चला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हुए बंपर तबादले! देखिए लिस्ट
वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में तीन शावकों के साथ उनकी मां भी मौजूद थी। खेत में आग लगने के बाद मादा गुलदार एक शावक को लेकर चली गई, जबकि दो शावक खेत में ही रह गए। जिन्हें वनकर्मियो की मदद से रेस्क्यू किया गया है। एक शावक आग के कारण थोड़ा झुलस गया है। दूसरा भी आग की लपटों में आया है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। ठीक होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।