उत्तराखंड

पहाड़ों पर आफत बनकर बरसी बारिश ने मचाई तबाही! यहाँ 3 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त

बड़ी ख़बर: पहाड़ों पर बारिश ने मचाई तबाही! यहाँ 3 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त

धारचुला/पिथौरागढ़: उत्तराखंड प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में मौसम पल-पल बदलता रहता है। पहाड़ों में मॉनसून की बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं। पहाड़ से गिरता जानलेवा मलबा और बोल्डर ने लोगों की दुश्वारियाां बढ़ा दी है।

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते धारचूला से बड़ी खबर सामने आई है जहां बारिश में धारचूला में तबाही मचा दी है। धारचूला में तबाही मौके पर प्रशासन और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भेजी गई।

पिथौरागढ़- सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल
फटने से दुखद हादसे की खबर है। धारचूला तहसील से 12 किमी दूर जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पांच लोग अभी लापता है, दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। यह दुखद घटना देर रात हुई।

जानकारी के मुताबिक धारचूला में देर रात्रि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यहां एनएचपीसी पर झील बनने से खतरा बढ़ा। लगातार हो रही बारिश का पानी एनएचपीसी कॉलोनी में घुस गया है जिसस एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास झील बनने से खतरा पैदा हो गया है।

वहीं प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है धारचूला के जुम्मा क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है। जानकारी के मुताबिक गत रात्रि तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से लगभग तीन आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारी बारिश के कारण कुछ मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

प्रारंभिक सूचना अनुसार एक महिला घायल हो गई है जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं। घटना क्षेत्र में पुलिस, एसडीआरएफ रवाना हो गई है, एनडीआरएफ जा रही है।  उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल को रवाना हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button