उत्तराखंड

सेंचुरी मिल परिसर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ

सेंचुरी मिल परिसर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

+ देश की समृद्धि व राष्ट्र की अखण्डता के लिए त्याग, समर्पण, एकता, अनुशासन व परिश्रम अत्यावश्यक है : अजय गुप्ता

+ आपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता पर सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम की भावपूर्ण सराहना की गुप्ता ने, बोले भारत को विकसित बनाने के लिए जरूरी है बाहरी ताकतों से सजग रहना

+ राष्ट्र के नव निर्माण में आदित्य बिड़ला ग्रुप के महान योगदान का अजय गुप्ता ने किया बखान

+ गुलामी की त्रासदी, आजादी का संघर्ष व भारत विभाजन की विभीषिका पर विस्तार से डाला प्रकाश

लालकुऑ ( नैनीताल ), जनपद के लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगाठ बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी उद्घोष से सारा परिसर गुंजायमान हो उठा और बाद में देश भक्ति व राष्ट्र प्रेम के प्रेरक गीतों ने आज के इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बना दिया

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस पावन अवसर पर राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत मिल के सी ई ओ अजय गुप्ता द्वारा ठीक 9 बजे ध्वजा रोहण किया गया और इसी के साथ सामूहिक राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के नारों से सारा मिल परिसर गूंज उठा।

अपने सम्बोधन में सी ई ओ अजय गुप्ता ने सर्वप्रथम उपस्थित मिल परिवार के सदस्यों, क्षेत्रवासियों एवं समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, तत्पश्चात आजादी के दीवानों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व सम्मान प्रकट किया । इस मौके पर गुप्ता ने क्षेत्र व देश की समृद्धि तथा खुशहाली की कामना भी की।

गुप्ता ने आगे कहा कि देश की समृद्धि – खुशहाली तथा राष्ट्र की प्रगति व अखण्डता के लिए त्याग, समर्पण, आपसी एकता, अनुशासन तथा लगातार कठिन परिश्रम नितान्त आवश्यक है। उन्होंने आपरेशन सिन्दूर की सफलता को ऐतिहासिक घटना बताते हुए देश के वीर सैनिकों के अद्भुत शौर्य , पराक्रम एवं साहस की जमकर प्रशंसा की ।

गुप्ता ने आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने लम्बे संघर्ष एवं बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई थी। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए आज सम्पूर्ण देशवासियों पर इस आजादी को बचाये रखने की सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा समाज व राष्ट्र की प्रगति एवं सुरक्षा के लिए निःस्वार्थ रहकर सेवा करने की जरूरत होती है। जिस तेजी से भारत विकास की राह में चल पड़ा है, उससे अनेक बाहरी ताकतों को परेशानी होने लगी है। गुप्ता ने कहा आने वाली पीढ़ियों की खातिर सभी देशवासियों को आज अत्यधिक सजग व सावधान रहकर देश को सुरक्षित रखना है।

गुप्ता ने राष्ट्र की प्रगति में उद्योगों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी के बाद राष्ट्र के नव निर्माण में आदित्य बिड़ला समूह के योगदान को महान बताया और मुक्त कंठ से गुणगान किया । उन्होंने कहा आदित्य बिड़ला समूह आज भी राष्ट्र निर्माण की यात्रा में लगातार सहभागी बना हुआ है, सारा देश इस बात से बखूबी परिचित है।

सी ई ओ अजय गुप्ता ने उपस्थित मिल प्रबन्धन व कार्मिकों को बड़ा सन्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में त्याग, ईमानदारी व समर्पण का भाव रखते हुए ही राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा निजी स्वार्थ और निजी हितों के ऊपर समाज व राष्ट्र हित को रखे वगैर हम विकसित व सशक्त राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते । उन्होंने कहा बाहरी ताकतों की नजर आज हमारे उद्योगों पर भी है। वे ताकतें किसी भी तरह भारत की औद्योगिक प्रगति की रफ्तार को रोकने के लिए नित नई साजिशें रच रही हैं। उन्होंने कहा हम सभी को बहुत अधिक सजग रह कर कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंनें आगे कहा स्वतंत्रता सर्वोत्तम उपहार है। स्वतंत्र वातावरण में ही जीवन को सार्थक बनाने के अवसर होते हैं।
परन्तु इसके लिए समाज, राष्ट्र व भावी पीढ़ी को केन्द्र में रखकर ही अपनी जिम्मेदारी व भूमिका तय करनी होती है।
इस अवसर पर उन्होंने गुलामी की त्रासदी, आजादी के लम्बे संघर्ष और फिर भारत विभाजन की भीषण विभीषिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने का संकल्प दोहराया ।

इस अवसर पर मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा परितोष राय अमित गंगवाल प्रताप सिंह धौनी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन एच आर हैड एस० के० बाजपेयी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button