
9 पेटी अवैध शराब के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार! कार को किया सीज
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए रायवाला पुलिस ने हरिद्वार देहरादून हाइवे पर चेकिंग के दौरान छिद्दरवाला के समीप से एक अल्टो कार को रोककर उसकी तलाशी ली इस दौरान पुलिस को कार के भीतर से 9 पेटी अवैध शराब बरामद हुई पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे छिद्दरवाला निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र जगमोहन सिंह को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही कार को भी सीज कर दिया है।