उत्तराखंड
मौसम विभाग केंद्र ने उत्तराखंड में जारी किया दो दिनों का येलो अलर्ट

मौसम विभाग केंद्र ने जारी किया 2 दिनों का चलो अलर्ट
एक ओर जहां उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में आफत की बारिश बरस रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अभी बारिश को लेकर दो दिनों (29 और 30 अगस्त) का यलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून मौसम विभाग केंद्र ने अगले दो दिनों 29-30 अगस्त के लिए प्रदेश के तीन जिलों नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग केंद्र ने अगले दो दिनों तक बारिश के दौरान लोगों को कम ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रोंं में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए मौसम विभाग केंद्र में सफर न करने की अपील की है।