नोठा-सेंजी मोटर मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त! चालक की मौके पर मौत

नोठा-सेंजी मोटर मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त! वाहन चालक की मौके पर मौत
रिपोर्ट- भगवान सिंह पौड़ी: उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पौड़ी से दुुःख भरी ख़बर सामने आई है जहां, एक मैक्स वाहन हादसे की शिकार हो गई है। विकास खंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बुरासी के अंतर्गत आने वाले नोठा-सेंजी मोटर मार्ग में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा वाहन को लेकर नोठा से सेंजी की ओर जा रहा था। जहां पर आधे रास्ते में ही वाहन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा समाया।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह राणा फ्लदवाडी गांव निवासी है, जो मैक्स चलाने का काम करता था। उन्होंने की बताया कि मृतक की उम्र 23 साल है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बॉडी को खाई से निकालने की कोशिश की जा रही है।