उत्तराखंड प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में आफत की बारिश पड़ रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। भूस्खलन के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, तो वही मसूरी में भी 13 घंटों तक लंबा जाम लगा रहा।
वहीं इस वक्त की बड़ी खबर कालसी से सामने आ रही है, जी हां कालसी में बादल फटने की खबर मिली है। आप इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस प्रकार जल प्रलय हो गया है। विकासनगर के पष्टा क्षेत्र के जाखन गांव में बादल फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया। मकान के मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
वहीं, खेतों में मलबा आने से खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से यमुना का जलस्तर बढ़ गया। साथ ही पानी में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण तीन पावर हाउसों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि हथियारी में निर्माणाधीन व्यासी जल विद्युत परियोजना स्थल पर भरा मलबा भरा और मशीनें दब गई।
Back to top button