उत्तराखंडकोविड-19

SDM ने किया FRI को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित! पढ़ें पूरी ख़बर

देहरादूनः वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) में 11 आईएफएस अधिकारी (Indian Forest Service) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. जिसके चलते एसडीएम ने एफआरआई को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही एसडीएम ने इस क्षेत्र को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए. वहीं, जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona virus in uttarakhand) के केस कम होने के बाद बीते कई महीनों से देहरादून में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जा रहे थे, लेकिन वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 11 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) बनाए गए हैं.

पहला कंटेनमेंट जोन इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई में बनाया गया है. जबकि, दूसरा कंटेनमेंट जोन जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल को घोषित किया गया है. यहां 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (DM R Rajesh Kumar) ने कोरोना केस मिलने के बाद एसडीएम को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएमओ को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कर नियमित मॉनिटरिंग कराने को कहा है. वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी को इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं समेत खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीएम आर राजेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल, एफआरआई को से पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन (containment zone) बनाया गया है और सभी स्थानीय लोग अपने घरों में ही रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button