
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : जे एन एन यू आर एम के तहत आई डी एच में बनाई गई बिल्डिंग में रह रहे 40 परिवार के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की कि योजना में पात्र लोगों कि किराएदारी सुनिश्चित की जाए जेएनएनयूआरएम आवास। योजना के तहत 2005 में निर्माण किया गया था जिसमें 40 परिवार निवास कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि वहां निवास कर रहे सभी लोगों की किरायादारी सुनिश्चित की जाएगी और किसी को भी बेदखल नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी लोग पात्र हैं और नगर पालिका द्वारा उनके किराएदारी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है।
मजदूर नेता केदार सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उनकी बात को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा और इनकी किराएदार सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए।