
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : सूबे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी है पार्टी के मुखिया लगातार उत्तराखंड में बड़ी घोषणा कर रहे हैं। इसी के चलते पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इधर लालकुआ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक पद के प्रबल दावेदार चंद्र शेखर पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और सभी के हित में काम कर रही है।
पार्टी में किसी धर्म के लिए कोई भेदभाव नहीं है यही कारण है कि उत्तराखंड में पार्टी के मुखिया लगातार जनहित की घोषणा कर रहे हैं, जो सत्ता में आते ही पूरी की जाएंगी। उन्होंने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा हरिद्वार में की गई दिल्ली की तर्ज पर सभी धर्म के लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा की घोषणा को सही बताते हुए कहा कि दिल्ली में भी सभी धर्म के लोगों को निशुल्क यात्रा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी की जो भी घोषणा हैं। वह पूरी की जाएंगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्व समाज कि पार्टी है और सभी धर्मों को साथ चलती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इसी कि तर्ज पर सभी लोगों के विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा और पार्टी बड़े अंतराल से विधानसभा चुनाव फतेह करेगी।