
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हर सीट पर राजनीतिक दल अपनी जीत के समीकरणों को तैयार कर रहे हैं. राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पीएम मोदी का प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा आगामी 3 दिसम्बर को देहरादून आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। यही कारण है कि पीएम मोदी का आगामी 3 दिसंबर को उत्तराखंड दौरा तय हो गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है।कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह देहरादून में एक बड़ी जनसभा करेंगे और निश्चित रूप से यह पीएम मोदी का चुनावी दौरा होगा। आगामी 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें वह आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे। चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे से भाजपा को बेहद मजबूती मिलने वाली है।
दरअसल अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 महीने के में दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं। ऐसे में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून दौरे पर आकर बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, तो वहीं भाजपा के बड़े नेता अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक लगातार उत्तराखंड दौरे पर आकर भाजपा को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। यह तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा।