उत्तराखंड
बड़ी ख़बर: नेपालीफार्म तिराहे पर पलटी अनियंत्रित कार

रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट : रायवाला से ऋषिकेश की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नेपाली फार्म स्थित फ्लाईओवर के पास पलट गई। इस हादसे में कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है।
जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद कार सवार सभी लोग अन्य वाहनों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।