दर्जनों BJP कार्यकर्ताओं ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

रिपोर्ट मुकेश कुमार : पन्तनगर की गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के हल्दी स्टेशन पर लम्बी दुरी कि ट्रेनों को स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए रोके जाने की मांग को लेकर आज पन्तनगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शशीकांत मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा।
यहां पन्तनगर के हल्दी स्टेशन पर पहुंचे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शशीकान्त मिश्रा ने हल्दी स्टेशन मस्टर को ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने कहा कि काठगोदाम से चलकर हल्दी स्टेशन से होते हुऐ कई ट्रेनें गुजरती हैं लेकिन उक्त स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकती है जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होने यात्रियों कि परेशानियों को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टेशन पर रोके जाने की मांग की ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से शैलेश यादव, ज्ञान चंद्र जी , सुरेंद्र राय, शैलेंद्र मिश्रा , शिव चंद्र, जितेंद्र यादव, पंचानंद नेत्रपाल सिंह राजेश कुमार, कामेश्वर पांडे, टिंकल कुमार, राजेंद्र प्रसाद , मोहित गुप्ता , निखिल कुमार, विनोद कुमार, शुक्र उल्लाह अंसारी आकाश राय मौजूद रहे.
इधर जाने व आने वाली निम्नलिखित रेल गाड़ियों के नाम एवं नंबर
काठगोदाम टू हावड़ा बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 0 30 20 03019
काठगोदाम टू दिल्ली रानीखेत एक्सप्रेस 15014
काठगोदाम टू देहरादून नैनी दून जंक्शन गाड़ी संख्या 02092
काठगोदाम टू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20 39
काठगोदाम टू दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15036
काठगोदाम टू देहरादून दून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14119