
डोईवाला (आशीष यादव) – कांग्रेस ने पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में डोईवाला में पदयात्रा निकाली वही हरीश रावत ने राज्य और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज महंगाई की मार से हर घर त्रस्त है बेरोजगारी चरम पर है इससे नौजवानों में भारी आक्रोश है। किसान पिट रहा है सरकार उसकी मदद करने को तैयार नहीं है गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है।
गन्ने का मूल्य घोषित किया जाना चाहिए खाद के लिए किसान मारा मारा फिर रहा है खाद मिल नहीं रही है यह सब ऐसे मुद्दे हैं जिनके लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है यहां आज 16 वी पद यात्रा है और ये निरंतर जारी रहेगी जब तक यह महंगाई का आलम बना रहेगा। हम सरकार के ऊपर भरपूर दबाव बनाने का प्रयास करेगे।
वही काॅग्रेस के परवादून प्रभारी सुमेश शौकिन ने कहा ये भाजपा की जो सरकार है उन्होंने इस प्रदेश को ठगा है जिन वादों से यह सत्ता में आए थे उनमें से एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया आज बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। पदयात्रा डोईवाला गुरुद्वारे से शुरू होकर डोईवाला शुगर मिल गेट पर समाप्त हुई।
इस दौरान पुर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, हीरा सिंह बिष्ट, पृथ्वी पाल चौहान, पूर्व राज्य मंत्री मनीष नागपाल,मनोज नौटियाल, सेवा दल के महामंत्री नीरज त्यागी, अब्दुल रज्जाक, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, रणजीत सिंह, हेमा पुरोहित, मधु थापा, राजपाल खरोला, अश्वनी बहुगुणा,उम्मेद बोरा, सुशील राठी, अमीर हसन, भूपेंद्र नेगी, अजय रावत आदि मौजूद रहे