लालकुआं: युवा व्यापारी विनोद की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़..

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे बजार निवासी युवा व्यापारी विनोद तिवारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मृतक कि पत्नी कि तहरीर पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में काग्रेंस के जिला महांमत्री व उसकी पत्नी सहित रिश्तेदार व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 306 में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताते चले कि बीते गुरूवार कि दोपहर रेलवे बजार निवासी युवा व्यापारी विनोद तिवारी पुत्र पुरन चन्द्र तिवारी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां तो पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि मृतक विनोद तिवारी ने आत्महत्या कर्जे से त्रस्त होकर की किन्तु सुसाईड नोट में शहर के कुछ रसूखदारों द्धारा ही व्यापारी को प्रताडित करने की बात सामने आई शायद यही कारण है, कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है, जबकि सुसाइड नोट मृतक के परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है।
इधर मृतक कि पत्नी भावना तिवारी ने कल सोमवार को काग्रेंस के जिलामहामंत्री भुवन पाडे पुत्र स्वर्गीय कमलापति पाडे व उनकी पत्नी गीता पांडे और उनके रिश्तेदार भुवन पाडे उर्फ छोटा भूवन व टूईया के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। उसके पति के साथ उनके द्वारा मारपीट कर उसे को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित किया जिसके चलते उसे पति ने आत्महत्या की। वही मामला पैसे के लेन का बताया जा रहा है इधर पुलिस ने मृतक कि पत्नी भावना तिवारी कि तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।