
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी किसी चेहरे को अभी सीधे मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं कर रही, लेकिन वर्तमान युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ही बीजेपी का अघोषित चेहरा माने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद सार्वजनिक तौर पर धामी की तारीफ कर उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा के बयान से ऐसा नहीं लगता है।
दरअसल, कांग्रेस सरकार में साल 2012 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहे और बाद में बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा का कहना है कि बीजेपी में कोई रिपीट नहीं होता है। यहां रोटेशन पॉलिसी है। वंस ए चीफ मिनिस्टर, ऑलवेज ए चीफ मिनिस्टर की नीति भाजपा में नहीं चलती, इसलिए आज आप यदि मुख्यमंत्री, मंत्री हैं तो कल आपको पार्टी का काम भी सौंपा जा सकता है।
लिहाजा, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, ये आलाकमान ही तय करेगा? विजय बहुगुणा के इस बयान से तो लगता है कि पुष्कर सिंह धामी आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे। इसके साथ ही विजय बहुगुणा ने कहा कि राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है और बीजेपी ने यह सिद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुख्यमंत्री को यहां पर रिपीट किया जाए।
उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी में रिपीट नहीं किया जाता है, यह साबित हो चुका है। बहुगुणा ने अपने बयान में यह भी बताने की कोशिश की है कि अभी उत्तराखंड में टॉप लीडरशिप बाकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री का चेहरा धामी ही होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता।