
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: शहीद भगत सिंह चौक पर हिंदू जागरण मंच और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के पुतले फुके गए। बताते चलें कि सलमान खुर्शीद की पुस्तक राइजिंग फोर अयोध्या पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें हिंदुओं को आईएसआई और बोको हराम से तुलना की गई है। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर आज मसूरी में भी हिंदू जागरण मंच और भाजपाइयों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन परिवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जिस प्रकार से बयान बाजी और हिंदुओं पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। उसकी वे घोर निन्दा करते हैं। हिंदू जागरण मंच मसूरी के अध्यक्ष कुलदीप जदवाण ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए।