
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार से 21 वर्ष पूर्ण होने पर 21 सवाल पूछे हैं उत्तराखंड प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर शिक्षा सड़क रोजगार पलायन आदि 21 मुद्दों को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता में उत्तराखंड की सरकार से सवाल पूछे हैं।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिस अवधारणा से बनाया गया था और जिन शहीदों के सपनों को लेकर बनाया गया था वह आज कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है प्रदेश में नौकरशाही हावी है और जनप्रतिनिधि मौज मस्ती में व्यस्त हैं उन्हें प्रदेश की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूत स्थिति में है आम आदमी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैऔर अन्य दलों के लोग अनर्गल बयानबाजी कर उन्होंने मसूरी विधायक पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह हॉर्स पावर है और एक ही बार में घोड़े की जान ले लेते हैं और सिर्फ बयानबाजी करना ही उनकी फितरत है वे जहां भी जाते हैं उनका विरोध होता है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। 2022 के चुनाव में भारी बहु मतों से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।