
देहरादून से सुभानी की रिपोर्ट : उत्तराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय कन्नौजिया (कद्दू भाई) ने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 21 साल हो गए हैं लेकिन जिन लोगों ने अलग राज्य बनवाने के संघर्ष में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उन शहीदों के सपनों का राज्य बनना बाकी है।
वह तब बनेगा जब हम धर्म, जाति और क्षेत्र की राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के आखिरी व्यक्ति के जीवन में सुधार के लिए संघर्ष करेंगे। जब पहाड़ से पलायन बंद होगा। जब कोई प्रसूता इलाज के अभाव में सड़क पर दम नहीं तोड़ेगी। जब प्रदेश से बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मिटेगा।
इस मौके पर संजय कनौजिया ने कहा कि यह राज्य बहुत संघर्षों से बना है। इसे नफरत की राजनीति और कुशासन से बचना सभी प्रदेशवासियों की जिम्मेदार है। आज हमें राज्य के नीति-निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों को वृहत्तर भूमिका दिलाने के लिए भी आवाज उठानी चाहिए। जो लोग उत्तराखंड आंदोलन के लिए लड़े अब उनके मार्गदर्शन में राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिन उद्देश्यों के लिए उत्तराखंड बना, हम एकजुट होकर उस मकसद के लिए संघर्ष करें, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।