
प्रयागराज: जिले के फाफामऊ क्षेत्र के अंतर्गत बीती सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता अजय शर्मा को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। अजय शर्मा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें बीती रात घर के बाहर उस वक्त गोली मारी गयी जब वो घर के बाहर घूम रहे थे।
भाजपा नेता पर बदमाशों ने कई राउंड फायर की जिससे उनके हाथ पैर और पेट मे गोली लगी है। घायल को परिजन अस्पताल ले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई मुकदमा नहीं दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि अजय शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि उन्हें किसी आपसी रंजिश में गोली मारी गयी है। बहरहाल, पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ही हमलावरों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस परिवार वालों की तरफ से मिलने वाली तहरीर का भी इंतजार कर रही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस उस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।