
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का रैतिक परेड का कार्यक्रम देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जहां रैतिक परेड की सलामी ली। वहीं कई हैरतअंगेज कारनामे भी पुलिस लाइन कार्यक्रम में आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस की ओर से आयोजित परेड का नेतृत्व डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी कर रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सरकार के मंत्री विधायक कार्यक्रम में मौजूद है वही बड़ी संख्या में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को देखने वाले भी कार्यक्रम में शामिल है।