
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ‘घस्यारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया. दौरे के दौरान देहरादून में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास करेंगे. उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण का आरोप लगया.
शाह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तरखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. कांग्रेस पार्टी लोगों के फायदे के लिए काम नहीं करती. कांग्रेस वादा खिलाफी करने वाली पार्टी है. अमित शाह ने कहा कि पहले जब मैं यहां आया था तब मेरा काफिला रुक गया था. फिर कुछ लोगों ने बताया कि शुक्रवार को यहां हाईवे ब्लॉक करने और नमाज पढ़ने की इजाजत है. ऐसी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विका नहीं कर सकती.
उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को भी खुली बहस की चुनौती भी दी है. शाह ने कहा- हरीश रावत पहले अपना स्टिंग ऑपरेशन देखें. उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई. उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए.
अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी भी चौराहे पर चर्चा कर लें, उनको चुनौती है. अमित शाह ने हरीश रावत पर शुक्रवार को छुट्टी देने और नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ने देने की जगह देने का भी आरोप लगाया.
इस मौके पर आयोजित रैली में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया. न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे. भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी, तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा.
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का भला बीजेपी ही कर सकती है. यह बीजेपी का नैतिक दायित्व भी है. विभिन्न परियोजनाओं में 85 हजार करोड़ देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. यह बीजेपी का हिसाब है अब कांग्रेस हिसाब दे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया. अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से पांच साल का समय और मांगा. वन रैंक, वन पेंशन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
अमित शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है.
अमित शाह ने देहरादून में घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत 30 फीसदी सब्सिडी पर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से किसानों को पशु आहार दिया जाएगा. इस प्रकार के वैज्ञानिक तरीके के चारे से पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ पशुओं की दूध देनी की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी.
अमित शाह ने कहा कि देभूमि में पीएम मोदी की कयादत में ही विकास काम होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दूसरा बड़ा काम मुख्यमंत्री घसयारी कल्याणी योजना का शभारंभ है. उत्तराखंड में लगभग 1000 एकड़ की खेती और 2000 किसान मक्के की खेती करेंगे.
शाह ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई.