उत्तराखंडखेल

मार्शल आर्ट में उत्तराखंड का भविष्य उज्जवल : रेखा आर्या

मार्शल आर्ट में उत्तराखंड का भविष्य उज्जवल : रेखा आर्या

नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

देशभर से आए हुए 800 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल

देहरादून, 31 जनवरी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को थर्ड ऑल इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने कहा कि मार्शल आर्ट श्रेणी के खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से कहा कि वह 2030 में भारत में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम और 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को क्वालीफाई कराने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब सरकार के साथ-साथ समाज भी खेलों को प्रोत्साहित करने लगा है। जिस तरह से प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित हो रही है, उससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड की पहचान जल्द ही खेल भूमि के रूप में भी बन जाएगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजक संस्था के सीईओ मोहम्मद इकबाल, अध्यक्ष किशोर पावले, उत्तराखंड पेंचक सिलाट एसोसिएशन के सचिव बबलू दिवाकर, अध्यक्ष केवल किशन भारती, इंडियन पेंचक सिलाट एसोसिएशन के सचिव तारीक अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button