केदारनाथ बद्रीनाथ मन्दिर समिति के कर्मचारी मुकुंद सिंह पंवार हुए सेवानिवृत्त 38 साल 6 महीने 29 दिन की नौकरी

केदारनाथ बद्रीनाथ मन्दिर समिति के कर्मचारी मुकुंद सिंह पंवार हुए सेवानिवृत्त 38 साल 6 महीने 29 दिन की नौकरी
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि शनिवार को केदारनाथ बद्रीनाथ मन्दिर समिति में कार्यरत कर्मचारी मुकुंद सिंह पंवार हुए सेवानिवृत्त बता दें कि मुकुंद सिंह पंवार ने 38 साल 6 महीने 29 दिनों तक सरकारी नौकरी में अपनी सेवा दी वहीं केदारनाथ बद्रीनाथ मन्दिर समिति के कर्मचारी मुकुंद सिंह पंवार ने बताया कि 1 जुलाई 1987 को संस्कृत महाविद्यालय विघापीठ में चतुर्थ श्रेणी में उन्होंने पहली ज्वाइन की थी जिसमें उन्होंने 18 सालों तक नौकरी की उसके बाद 2 साल आयुर्वेद फार्मेसिस्ट विघालय विघापीठ में नौकरी की उन्होंने बताया कि फिर उसके बाद उन्होंने 18 तक श्री केदारनाथ बद्रीनाथ मन्दिर समिति ऊखीमठ में नौकरी करने के बाद 31 जनवरी 2026 को व सेवानिवृत्त हुए जिसके लिए उन्होंने पूरे मन्दिर समिति के कर्मचारियों व अधिकारियों पुजारियों का आभार व्यक्त किया मुकुंद सिंह पंवार के सेवानिवृत्त होने पर केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में उनका विदाई कार्यक्रम किया गया जिसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा मुकुंद सिंह पंवार को पुष्प मालाओं व ढोल दमाऊ की मधुर धुन में उनके गांव उनियाणा में सम्मान के साथ भेजा गया साथ ही केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर के कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया इस मौके पर मंदिर समिति के तमाम जनप्रतिनिधि कर्मचारी उनके परिवारजन रिस्तेदार, गांववासी प्रधान उनियाणा विसाम्बरी देवी, पूर्व प्रधान महाबीर पंवार, हुक्म सिंह पंवार, प्रकाश पंवार, राहुल पवार, यशपाल पंवार, नरेन्द्र पंवार, डीएस भुजवाण, युद्धबीर पुष्पवान, देवी प्रसाद तिवारी, किशन चंद त्रिवेदी, इशांत पंवार यक्ष पंवार मौजूद रहे



