सीओ ने कोतवाली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

सीओ ने कोतवाली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण” अधिकारियों को दिये पेंडिंग मुकदमों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ में पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों की जांच की, मैस में खाने की गुणवत्ता परखी, और साफ-सफाई, वाहनों के रखरखाव, तथा अपराध पर नियंत्रण पाने तथा कच्ची शराब के खिलाफ बिशेष अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये है।
बताते चले कि बुधवार दोपहर लालकुआँ कोतवाली पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाली का बारिकी से अर्धवार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली पर मौजूद शास्त्रो की जांच की तथा शस्त्रों की सूची से मिलान किया।
उन्होंने मैस में खाने की गुणवत्ता परखी। वहीं मैस इंचार्ज को खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ कोतवाली के कार्यालय में पहुंची। जहां उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का भी अवलोकन किया।साथ ही साफ सफाई, वाहनों के रखरखाव, बदमाशो की हिस्ट्रीशीट व गैंग चार्ट बनाने के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने लालकुआँ कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा को अग्रिम रुप से अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देशित किया गया है।
वहीं पेंडिंग मुकदमों के जल्द से जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ बिशेष अभियान चलाया शामिल आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।






