ट्रांसपोर्ट नगर में स्लज डालने के मामले में सेंचुरी मिल की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार ने हटवाया कचरा

ट्रांसपोर्ट नगर में स्लज डालने के मामले में सेंचुरी मिल की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार ने हटवाया कचरा
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टांडा रेंज की खाली वन भूमि पर सेंचुरी पेपर मिल की केमिकल युक्त स्लज (कचरा) डालने का मामला गरमाने के बाद मिल प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है।
सोशल मीडिया पर इस घटना की खबरें प्रसारित होने के बाद मिल प्रबंधन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित ठेकेदार को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया और तत्काल प्रभाव से वहां से स्लज हटाने के निर्देश दिए। नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार ने तत्परता दिखाते हुए उक्त केमिकल युक्त कचरे को वहां से उठवाकर निस्तारण के लिए काशीपुर भेज दिया है।
जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त स्लज को ट्रक चालक द्वारा जानबूझकर वन भूमि पर डाला गया था, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा हो गई थी।
मिल प्रबंधन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई के बाद अब वह क्षेत्र पूरी तरह साफ कर दिया गया है। स्लज हटने से स्थानीय निवासियों और पर्यावरण प्रेमियों ने राहत की सांस ली है और मिल प्रबंधन के इस कदम की सराहना की है।
इधर, ठेकेदार अफजल ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने का आश्वासन दिया है, जिससे जनहित या पर्यावरण को कोई क्षति पहुंचे







