दुर्गा मंदिर बल्लूपुर में महिला सम्मान समारोह, महिलाओं को वितरित किए 200 से अधिक कंबल !
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में महिला सम्मान समारोह, मातृशक्ति को मिला स्नेह और सम्मान !

देहरादून : आज दुर्गा मंदिर, बल्लूपुर में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर द्वारा ” महिला सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सरोकार के तहत 200 से अधिक महिलाओं को कंबल वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर सुख-दुख में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कैन्ट विधानसभा में 35 वर्षों से अधिक समय से भाजपा का शासन रहा है, इसके बावजूद आज भी आमजन को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि इस बार जनता को बदलाव का वास्तविक विकल्प मिले और जनसमस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए।
इस अवसर पर अजीत यादव, रमेश ठाकुर, देवेंद्र यादव, नितिन, सुनीता, सुजाता यादव , आरती, सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मातृशक्ति ने इस नेक कार्य के लिए अभिनव थापर व उनकी सभी साथियों को आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे आयोजन भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।





