हल्दूचौड़ में जातिसूचक टिप्पणी से तनाव, दलित समाज का पुलिस चौकी में जोरदार प्रदर्शन

हल्दूचौड़ में जातिसूचक टिप्पणी के बाद उबाल-दलित समाज का पुलिस चौकी में प्रदर्शन, आरोपी हिरासत में लेकर जांच शुरू।
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में सोशल मीडिया पर जाति विशेष के खिलाफ अभद्र और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना से दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीणों और वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य के नेतृत्व में लोगों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर प्रदर्शनकारियों का साफ तौर पर कहना है कि समाज के प्रति इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस बीच, माहौल तब और गरमा गया जब कुछ पक्षों द्वारा आरोपी के नाबालिग होने का हवाला देते हुए मामले को रफा-दफा करने और समझौते की कोशिशें की गईं, जिसे प्रदर्शनकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया और पुलिस पर सुसंगत धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया।
वर्तमान में पुलिस ने संबंधित युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी युवक ने भी कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी तहरीर पुलिस को सौंप दी।
फिलहाल पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच कर रहा है, वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से नजर रखे हुए है।


